चारधाम यात्रा के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा नियमित रूप से चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण किया जा रहा है ।
इसी क्रम में उनके द्वारा रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा निर्माण की जा रही लैब का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि कार्यदायी संस्था से त्वरित गति से लैब का संपूर्ण कार्य पूर्ण कराकर, लैब को अपने हैंडओवर करें ताकि आम जनमानस को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी स्टाफ अपनी ड्यूटी पर तैनात पाए गए।
निरीक्षण के दौरान ईसीजी मशीन, बी पी मशीन एवम अन्य उपकरण क्रियाशील पाए गए। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया जिसमे तकनीकी समस्या होने के फलस्वरूप उनके द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कहा गया की जल्द ही इस समस्या के निराकरण हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की रेडियोलॉजिस्ट डॉ सैनी शनिवार को पुनः अपने तैनाती स्थल पर वापस आ चुके हैं जो सप्ताह के तीन दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा वा तीन दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में अपनी सेवाएं देंगे जिससे निकटवर्ती क्षेत्र के सभी लोगों एवम गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ फिर से मिलने लगेगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ब्लॉक की सभी आशा कार्यकर्ता एवम फील्ड वर्कर के माध्यम से इसका वृहद प्रचार प्रसार करवाएं।
भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी, गंगोत्री धाम डॉ बी एस पांगती एवम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुकरेती मौजूद रहे।