- गंगोत्री हाईवे गंगनानी के पास हुई हृदय विदारक घटना में जिला प्रशासन की सूझ- बूझ,कार्य कुशलता और मानव धर्म के लिए ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत गहरा दुःख जताया ।
गंगोत्री हाईवे पर यात्रियों से भरी हुई बस गहरी खाई में जा गिरी , मौके पर पहुँची ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर दुर्घटना से प्रभावित लोगों के रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया । मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, SDRF, NDRF और अन्य टीमों ने त्वरित कार्यवाही कर घायल तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और उन्हें हॉस्पिटल रवाना कर सुरक्षित करने का कार्य किया ।
जिला प्रशासन और आपदाप्रबंधन टीम की कार्यकुशलता और मानव धर्म का प्रत्यक्ष प्रमाण है ,
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि मैं सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना करती हूं और घायल व्यक्तियों के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं ।