भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है । यह प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी।
15 अगस्त 1947 वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। भारत द्वारा आजादी पाना उसका भाग्य था, क्योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लम्बे समय चला और यह एक थका देने वाला अनुभव था, जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन कुर्बान कर दिए। देश की आजादी के लिए ना जाने कितने स्वतंत्रता सेनानिनों से खून पसीना बहाकर लड़ाई लड़ी ,कई आंदोलन किए गए, कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, जेल में सजा काटकर देश को अंग्रेजों से आजाद कराया इस दिन को आजादी के पर्व के रूप में मानते हैं , वंही आज केंद्रीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के प्राचार्य ने ध्वजारोहण करके इस समारोह का शुभारंभ किया l
साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा देशभक्ति का गीत प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईl विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को देश प्रेम एवं स्वतंत्रता के विषय में बताया तथा बच्चों को देश प्रेम एवं राष्ट्र की सेवा करने का संदेश दिया ।