शिवरात्रि में उत्तरकाशी के बाड़ाहाट में शिव पार्वती विवाह समारोह में उमड़ी भीड़
स्थानीय लोगों ने किया शिव पार्वती विवाह के दर्शन
-
उत्तरकाशी
महा शिवरात्रि के मौके पर काशी नगरी उत्तरकाशी में धार्मिक आयोजन की धूम रही। बाड़ाहाट में शिव पार्वती विवाह समारोह में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान दो बार के कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं गंगोत्री सीट से प्रत्याशी विजयपाल सिंह सजवाण ने भी पूजा अर्चना की और धार्मिक समारोह में शामिल हुए।
गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर उत्तरकाशी क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक समारोह में सम्मिलित रहे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर लोककल्याण की कामना की। साथ ही बाड़ाहाट नगर क्षेत्र में शिव पार्वती विवाह समारोह में शिरकत की।
तत्पश्चात उन्होंने मां रेणुका देवी मंदिर परिसर में उत्तरकाशी स्थापना दिवस से प्रारंभ हुए विकास मेले के छठवें दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर समस्त जनपदवासियों को महाशिवरात्रि एवं उत्तरकाशी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, ठाकुर महेंद्र पाल परमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, गिरवीर परमार, पालिका से सभासद देवराज बिष्ट, मनोज बिष्ट, अनिल सिंह, राजेश कुमार, दिगपाल कुंवर, खेमराज राणा, राजदीप परमार सहित अन्य मौजूद रहे।