जनपद उत्तरकाशी के सीमांत विकास खंड भटवाड़ी को ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने क्षेत्र वासियों को एक नई सौगात के रूप में विकास खंड भटवाड़ी नवनिर्मित भवन का निमार्ण करवाकर एक नई मिशाल तैयार किया गया । अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विनीता रावत प्रमुख विकासखंड भटवाड़ी द्वारा नवनिर्मित भवन में विधि विधान पूजा अर्चना के साथ प्रवेश एवं उद्घाटन किया गया ।इस शुभ अवसर पर सदस्य क्षेत्र पंचायतगण,प्रधानगण महिला मंगल दल युवक मंगल दल सभी उपस्थित रहे ।
इस भवन को लेकर खंड विकास भटवाड़ी के स्मरान जनता बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भटवाड़ी आपदा ग्रस्त क्षेत्र है लंबे समय से छोटे-छोटे भावनाओं पर बैठक आदि दफ्तर चलाए जाते थे ।
खंड विकास अधिकारी डॉ अमित ममगाई सहायक खंड विकास अधिकारी कैलाश चंद् रमोला समस्त अधिकारी कर्मचारी गण विकासखंड भटवाड़ी द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य और दिव्य रूप देकर नवनिर्मित कार्यालय में इस विशेष दिन को हमेशा याद रखा जाएगा।