उत्तरकाशी वन विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित काजल की लड़की के 200 गुटखे, कटोरे सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीएफओ उत्तरकाशी डीपी बलूनी ने जानकारी देते हुए बताया गुरूवार को तड़के सुबह एसडीओ कन्हैया लाल और रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गंगोरी बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका।
चेकिंग में वाहन से काजल लकड़ी के 200 कटोरे मिले। जिसे विभाग ने कब्जे में ले लिया जिसकी कीमत लगभग 20से 25 लाख रूपए आंकी जा रही है। प्रतिबंधित लकड़ी ले जा रहे ऋषि लाल पुत्र सुरेंद्र लाल, सोहन लाल पुत्र स्व प्यारे लाल निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश तथा उज्जन सिंह पुत्र ललित निवासी धारापुरी ओडा नेपाल को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है।