इंद्रावती से जोशियाड़ा के बीच बनाएंगे हरिमहाराज स्नान घाट हर मैरीन ड्राइव: किशोर
-लदाडी से जोशियाड़ा तक संपर्क मार्ग और नालियों का होगा विकास
-विकास भवन के पास खेल गतिविधियों लिए बनाएंगे मिनी खेल स्टेडियम
-स्ट्रीट लाइट, कूड़ा निस्तारण और सड़क, नाली निर्माण की योजना
उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने इंद्रावती से लदाडी क्षेत्र तक घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय लोगों को भरोसा दिया कि शहर में शामिल पूरे क्षेत्र का व्यवस्थित विकास की योजना बनाई जाएगी। साथ ही इंद्रावती से जोशियाड़ा मोटर पुल तक मैरीन ड्राइव बनेगी।
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने मंगलवार को नगर क्षेत्र में शामिल हुए इंद्रावती, लदाडी, विकास भवन, एनआईएम बैंड आदि क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान किशोर भट्ट ने कहा कि जोशियाड़ा क्षेत्र में बाड़ागड्डी क्षेत्र के इष्टदेव हरि महाराज के नाम पर जोशियाड़ा में भव्य घाट का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा इंद्रावती से जोशियाड़ा मोटर पुल तक मैरीन ड्राइव, आस्था पथ, स्ट्रीट लाइट, पूरे क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि लदाडी ( जोशियाड़ा) क्षेत्र में विकास भवन जैसे महत्वपूर्ण संस्थान है। ऐसे में यहां आम लोगों की आवाजाही के लिए सुरक्षित परिवहन, पार्क, यात्री।शेल्टर का निर्माण होगा। इस मौके पर भाजापा वरिष्ठ नेता एवं लोक गायक नागचंद ने किशोर भट्ट को अपना आशीर्वाद दिया।
जनसंपर्क अभियान में विधायक सुरेश चौहान, बुद्धि सिंह पंवार, विजयपाल मखलोगा, मुरारी लाल भट्ट, जयवीर सिंह, चौहान, खुशहाल सिंह नेगी, हरि सिंह गुसाईं, लोकेंद्र बिष्ट, राजेन्द्र गंगाड़ी, संगीता महर, ललिता देवी, सुमनी देवी, मंगल राणा, आदि शामिल रहे।