Uncategorized
यमुनोत्री विधानसभा के कोठार गांव में नही हुआ अभी तक मतदान सुरु
उत्तरकाशी – यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत गीठ पट्टी के कुठार गांव में अभी तक मतदान शुरू नही हुआ है सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि कुठार गांव के ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है उनकी मुख्य यह रही कि जबतक गांव में सड़क नही तो तबतक वोट नही है