उत्तरकाशी 17, जनवरी। पौराणिक माघ मेला में भारी हुजूम उमड़ रहा है । मेले के चतुर्थ दिन डांग – बाडागड्डी समस्त की जनता अपने आराध्य देव हरि महाराज, खण्ड द्वारी देवी, भगवान नागदेवता, हुण देवता, शंकर देवता सहित दर्जनों देवी देवताओं ने माघ मेला (बाहाहाट कू थौलू ) मनाने आये है।
सभी ग्रामीण ढोल नगाड़े के थाप पर लदाडी , जोशियाडा होते हुए मुख्य बाजार होते हुए शहर भर नाचते गाते हुये काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्रमा करने के बाद चमाला की चौंरी में पूजा अर्चना के बाद वापस अपने गन्तव्य स्थानों को पहुँचे।
उत्तम प्रसाद मिश्रा, शम्भू प्रसाद, देवेंद्र नाथ, कुरौली प्रधान श्रीमती रीता पंवार, कंकराडी प्रधान विनोद सिंह आदि मौजूद रहे हैं।