उत्तरकाशी तिलोथ पॉवर हाउस के ग्रिड फेल होने से गंगोत्री -यमुनोत्री धाम तक विद्युत आपूर्ति।।मरम्मत कार्य के लिए यूजेवीएनएल ने लिया एसएलडीसी उत्तराखंड से इमरजेंसी शट्डाऊन ।।
उत्तरकाशी 30, मई। चारधाम यात्रा के बीच भीषण गर्मी जंगलों में भड़की आग के बाद उत्तरकाशी तिलोथ पॉवर हाउस के ग्रिड फेल होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
विधुत बाधित होने से गुरूवार को लोगों का गर्मी से बेहाल रहे हैं।
गौरतलब है कि बुधवार रात्रि को ग्रिड फेल होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी ।
यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि तिलोथ स्थित पॉवर हाउस के स्विचयार्ड में मरम्मत कार्य के चलते जनपद की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 11.35 बजे से बाधित है।
यूजेवीएनएल तिलोथ ने स्विचयार्ड की मरम्मत के लिए एसएलडीसी उत्तराखंड से इमरजेंसी शट्डाऊन लिया है। जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित विश्व प्रसिद्ध धाम गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम में विद्युत आपूर्ति बाधित रही , हालांकि गंगोत्री धाम मंदिर परिसर में उरेड़ा माइक्रो हाइडिल प्लांट के द्वारा विद्युत आपूर्ति सुचारू है।
स्विच यार्ड की मरम्मत का कार्य होने के कुछ समय बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।
अधिशासी अभियंता मनोज गुसाईं ने बताया कि तिलोथ पॉवर हाउस के स्विचयाड में वसवार क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है।
यूजेवीएनएल तिलोथ द्वारा स्विचयार्ड की मरम्मत के लिए एसएलडीसी उत्तराखंड से इमरजेंसी शट्डाऊन लिया है।स्विच यार्ड की मरम्मत का कार्य जारी है और कुछ समय बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।