उत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिसामाजिक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बड़कोट में किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ।।

Listen to this article

बड़कोट/उत्तरकाशी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को बड़कोट में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान उन्होंने सभी वर्गों, संस्थाओं और लोगों से समूची गंगा यमुना घाटी को तिरंगे में रंगने का आग्रह किया। आजादी के इस महापर्व को वैचारिक एवं संस्थागत भेदभाव से ऊपर उठते हुए, धूमधाम से मनाने की जरूरत बताई। प्रवास में बाबा बौख़नाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उन्होंने सिल्कयारा हादसे समेत तमाम आपदा में सुरक्षित रखने को बाबा की कृपा बताया।

मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले के यमुनाघाटी पहुंचे भट्ट ने सर्वप्रथम हर घर तिरंगा अभियान के तहत बड़कोट की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल और बूथ स्तर तक इस प्रकार की तिरंगा यात्रा निकाल रही है । जो हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। मकसद स्पष्ट है, आजादी के अमृतकाल में देशभक्ति की भावना को प्रकट कर एक दूसरे का उत्साहवर्धन करना । उन्होंने यात्रा के सफल आयोजन के लिए पार्टी पदाधिकारियों की हौसला अफजाही करते हुए, 15 अगस्त को समूची यमुना और गंगा घाटी को तिरंगे से सराबोर करने का लक्ष्य दिया ।

बाद में प्रदेश अध्यक्ष ने उपराडी गाँव में आयोजित बाबा बौखनाग के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंच कर बाबा बौख नाग देवता का आशीर्वाद लिया है ।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान भी सभी कार्यक्रमों साथ शामिल हुये जिनके साथ इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल , जिला अध्यक्ष भाजपा सरकार से सत्येंद्र सिंह राणा ,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत मालचंद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष तिरंगा यात्रा के सयोंजक अतोल रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल , जगत चौहान , डुंडा ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली , प्रदेश ओबीसी मोर्चा मंत्री चंडी प्रसाद बेलवाल ,कृष्णा राणा, मंडल मंडल अध्यक्ष बड़कोट मीनाक्षी रोटा, जिला महामंत्री पवन नौटियाल, डॉ कपिल देव रावत,दिनेश बेलवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!