मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकाल प्रवास मुखवा (मुखीमठ )से कुछ ही देर में करेगी प्रस्थान ।
भगवान सोमेश्वर देवता ने मां गंगा की उत्सव डोली को रथ पर बिठाने से किया इनकार ।
मां गंगा की उत्सव डोली अपने स्वरूप अनुसार प्रस्थान करगी।
मां गंगा के लिए तैयार किया गया रथ नही विराजमान होगी मां गंगा की उत्सव डोली ।