बाड़ाहाट उत्तरकाशी पालिका अध्यक्ष के
लिए भूपेंद्र चौहान किया नामांकन।।
रविवार को उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़, बड़कोट में अध्यक्ष के लिए हुए तीन नामांकन।
उत्तरकाशी: जिले भर में नगर निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष और सभासदों के लिए नामांकन का दौर चल रहा। रविवार को नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी के अध्यक्ष पद पर भाजपा से बग़ावत कर चुके पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है।
पूर्व प्रत्याशी वार्ड सदस्य देवराज सिंह बिष्ट ने नामांकन पत्र दाखिल किया। देवराज सिंह बिष्ट ने इस वार्ड से सभासद के रूप में जनता की सेवा की । ज्ञानसु में जल भराव की समस्या थी ।जिसको लेकर दिन रात काम किया गया। जनता के बीच रास्ते, नाले , धार्मिक आयोजनों में मेरी अहम भूमिका रही है।
चिन्यालीसौड़ में कांग्रेस के दर्शन लाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं पालिका बड़कोट में निर्दल प्रत्याशी अजय रावत ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपना परचा भरा है।
इस दौरान श्री भूपेंद्र चौहान ने मीडिया को बताया कि हमने ईमानदारी से पार्टी की सेवा की है लेकिन पार्टी ने टिकट पूंजी पति वर्ग को दिया है। उन्होंने कहा हम जनता के प्रत्याशी जनता चुनाव लड़ा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि शहर में सबसे बड़ी परेशानी कूड़े की है मेरी पहली प्राथमिकता उत्तरकाशी शहर को स्वच्छ एवं कूड़ा मुक्त करना है। बाद में समर्थकों के साथ शहर में एक रैली निकाली गई है।वहीं नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में तीन सभासद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।