उत्तराखंड शासन की अपर सचिव नागरिक उड्डयन सहकारिता श्रीमती सोनिका से आज भटवाड़ी विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ जगमोहन सिंह रावत ने मुलाकात की।
जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया प्रमुख विनीता रावत ने देहरादून से उत्तरकाशी (जोशियाड़ा) के लिए पूर्व में संचालित हेली सेवा को पुनः शुरू करने के लिए पत्र सौंपा।
ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि यह हेली सेवा उत्तरकाशी के नागरिकों, विशेष रूप से स्वास्थ्य आपात स्थितियों में, अत्यंत लाभकारी साबित हुई थी। इसके माध्यम से कई मरीजों को समय पर उपचार मिल पा रहा है , जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी। उन्होंने इस सेवा को पुनः शुरू करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे स्थानीय निवासियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, परिवहन सुविधा एवं अन्य आवश्यक सेवाओं में आसानी होगी। अपर सचिव श्रीमती सोनिका ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि हेली सेवा को पुनः शुरू करने की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी, जिससे उत्तरकाशी के लोगों को फिर से इसका लाभ मिल सके।