कंडार देवता और हरि महाराज के ढोल की मौजूदगी में होगा माघ मेला का आगाज ।।
उत्तरकाशी आगामी मकर संक्रांति से शुरू होने वाले पौराणिक माघ मेले की तैयारियां जोरों पर है। जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मेला पंडाल, दुकानें और झूले-चर्खी लगाए जा रहे हैं। जिला पंचायत ने मेला मंच पर होने वाले कार्यक्रमों को रोचक एवं मनोरंजक बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
जिला पंचायत प्रशासक श्री दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मेले को भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन कंडार देवता की डोली और हरिमहाराज के ढोल की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान माघ मेले का उद्घाटन करेंगे। मेला मंच पर विकास खंडों के सांस्कृतिक दलों एवं स्थानीय कलाकारों के साथ ही रवांई जौनसार की स्टार नाइट, सहित बड़े-बड़े गायकों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र बनेंगी। मेले के दौरान युवाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा को संयोजक नियुक्त कर दिया है।