जनपद भटवाड़ी की ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आजादी महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रमुख द्वारी गांव में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला । ब्लॉक प्रमुख रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस साल देश में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन के साथ आजादी का पर्व मनायाजा रहा हैं ।
इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण हो किया जा रहा हैं ।
‘शिलाफलकम्’ नाम दिया गया है. इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे ।
भारत की आजादी में लाखों लोगों का योगदान शामिल हैं जिन्हें हम भुल नहीं सकते । प्रमुख विनीता रावत की आंखें नमः हो गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र पुरी , ग्राम पंचायत द्वारी प्रधान अंजना रावत, ग्राम प्रधान पार्वती रमोला सहित कार्यालय खण्ड विकास भटवाड़ी के कर्मचारी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।