उत्तरकाशी का सुप्रसिद्ध माघ मेला (बाड़ाहाट कू थौलू) का रविवार को आगाज हो गया है।मेले का शुभारंभ कंडार देवता, हरि महाराज के ढौंल एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने रिबन काट कर मेले का उद्घाटन किया।
गंगा जी का क्लश, नागराज देवता,शंकर बुड्ढा देवता, आदि देव डोलियों के साथ संपन्न हो गया है । हर साल मकर संक्रांति से शुरू होने वाले माघ मेले का आयोजन कई वर्षों से जिला पंचायत उत्तरकाशी करती आ रही है।रविवार को पौराणिक व ऐतिहासिक माघ मेला (बाड़ाहाट कू थौलू) का आज से शुभारंभ हो गया। पौराणिक परंपरा के अनुसार इस पौराणिक मेले का शुभारंभ कंडार देवता व हरिमराज के ढौल के आशीर्वाद से ही होता है।
कंडार देवता,हरि महाराज के अलावा मेला शुभारंभ मंच पर छत्र घंडियाल देवता,नाग देवता,खंडवारी देवी,भैरव देवता,नाग देवता समेत अन्य देवडोलिया मौजूद रही। जहाँ पूजा अर्चना के साथ विधिवत देवडोलियों ने माघ पर्व का शुभारंभ किया।इससे पूर्व पंडाल गेट पर देव डोलियों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने रिबन काटकर माघ मेला 2024 का उदघाटन किया। बाद में मेले की दीप प्रज्वलन की रश्म भी मुख्य अतिथि श्री चौहान द्वारा की गई। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण समेत अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।
मेला उदघाटन के उपरांत मेला स्वागत समारोह को लेकर मेला पंडाल मंच में गोस्वामी गणेश दत्त के स्कूली बच्चों द्वारा,सरस्वती व गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। ऋषि राम शिक्षण संस्थान की छात्र छात्रों ने रंगारंग संस्कृत कार्यकर्मो से सब को मंत्र मुक्त कर दिया।
- मेला कार्यक्रम में जिला पंचायत जो कि मेले की आयोजक है के द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके अलावा अन्य अतिथियों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक सुरेश चौहान ने संबोधित करते कहा कि माघ मेला हमारे सांस्कृतिक,धार्मिक ऐतिहासिक मान्यताओं का संगम है जिसे यह सब लोग बाड़ाहाट कू थौलू के नाम से जानते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला पूरे जिले का सबसे बड़ा मेला है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सभी आव गीतों का आभार प्रकट करते हुए इस नौ दिवसीय मेले में सभी को आमंत्रित किया है।
इस मौके पर भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र सिंह कोहली, पुरोला ब्लाक प्रमुख श्रीमती रीता, जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा प्रदीप कैन्तूरा, शशी कुमाई, पुनम थपलियाल, श्रीमती रविंद्र, मधु, उपजिलाधिकारी एवं अपर मेला अधिकारी वृजेश तिवारी सहित बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता व मेलार्थी मौजूद रहे हैं।