उत्तराखंडसामाजिकस्वास्थ्य

जिले में स्थापित 344 बूथों पर एवं घर-घर जाकर 36071 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य

Listen to this article

 

जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया गया। इस अभियान के तहत जिले में स्थापित 344 बूथों पर एवं घर-घर जाकर 36071 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए जिले व देश से पोलियो उन्मूलन को पुख्ता करने के लिए सभी जनपदवासियों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस रावत ने जनपद की समस्त आम जनमानस से अपील की गई की वे अपने जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं।

पल्स पोलियो शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जनपद उत्तरकाशी हेतु राज्य स्तर से पोलियो अभियान के अनुश्रवण के लिए आई टीम सीनियर कंसल्टेंट डॉ. नितिन अरोड़ा, एम0सी 0एच0 और कार्यक्रम अधिकारी योगेश, यू0एन0डी0पी0के द्वारा जिला चिकित्सालय के पोलियो बूथ का निरीक्षण किया गया। बूथ निरीक्षण उपरांत जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय सभागार में समस्त चिकित्सकों एवम राज्य स्तर से आई टीम के मध्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. नितिन द्वारा नौगांव में स्थापित एफ0आर0यू0 पे चर्चा की गई साथ ही जनपद की हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग एवं रेफरल तथा सी0एच0ओ0 द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में हाई रिस्क गर्भवती डिटेक्शन पर भी चर्चा की गई।


इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलबीर राणा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पी0एस0 पोखरियाल, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी संजय बिजलवान, प्रीति गौड़, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन0एच0एमo हरदेव राणा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!