उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंन्तर्गत आज बुद्धवार को जनपद के विभिन्न ब्लाकों से एनआरएलएम, रीप व आरबीआई के कार्मिकों की विकास भवन सभागार में आवश्यक बैठक ली l
जनपद में एनआरएलएम व रीप द्वारा किये जा रहे आजीविका के तहत कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि ब्लाक स्तर पर ब्लाक मिशन मैनेजर उन सभी आजीविका सबंधी कार्यों की मॉनिटरिंग करने के साथ ही आजीविका संवर्धन कार्यों को समयबद्ध रूप से प्लानिंग के साथ गतिशीलता प्रदान करेगें l
कहा जिन भी सम्बंधित आजीविका अधिकारियों व कार्मिकों को आजीविका कार्यों को निर्वहन करने की जिम्मेदारी प्रदान की गयी है l वह यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी l गाउंड जीरो पर आजीविका कार्यों की विशेष रूप से निगरानी भी सुनिश्चित की जायेगी lऐसे कार्य जिन से जनपद के सुदूरवर्ती लोग व अन्तिम पायेदान पर खड़ा व्यक्ति लाभान्वित हो आजीविका के क्षेत्र में ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें l ग्रोथ सेंटरों व आजीविका के ऐसे केन्द्र बिन्दु जहां से महिलाओं के साथ स्थानीय लोग भी स्वालंबी बने l इस ओर आजीविका कार्यों को बढ़ावा दिया जाये l कहा कि आजीविका के क्षेत्र में रेखीय विभागों के साथ आपसी समन्वय होना भी जरूरी है l
कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, डेरी विकास आदि विभागों की विकास परख योजनाओं को भी आजीविका से जोड़ते हुये ऐसे प्रयास किये जायें जिनसे आत्मनिर्भरता की दिशा व दशा सुदृढ़ हो l बैठक में एनआरएलएम व रीप परियोजना प्रबंधक को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में आजीविका मिशन पर जितने भी कार्य क्रियान्वित किये जा रहे है l नियमित रूप से उन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग करने के साथ ही आजीविका स्टालों, केन्द्रों से अधिक से अधिक आय सृजन प्राप्त करने के ओर भी बहुयामी प्रयास स्थापित किये जायें l
कहा कि ब्लाक स्तरों के समस्त आजीविका सबंधी कार्यों की सप्ताहिक प्रगति समीक्षा किये जाने के साथ ही स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा क्रियान्वित कार्यों पर भी ध्यान केन्द्रित किया जायेगा l