उत्तरकाशी चिन्याली सौड बड़ेथी बाजार में शराब की उप दुकान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। वीरवार को पांचवें दिन भी बडेथी अंग्रेजी शराब की दुकान के आगे स्थानीय महिलाओं एवं पुरुषों ने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा है।
गौरतलब है कि चिन्यालीसौड़ के वार्ड नंबर 7 की महिलाओं और पुरुषों ने शराब की दुकान के आगे सुबह से ही धरना प्रदर्शन जारी रखा है
ये विडम्बना ही कहें कि पहाड़ की महिलाओं को अब शराब की दुकान के आगे धरना देना पड़ रहा है । लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा । सरकार को तो बस राजस्व वसूलना है । महिलाओं ने भी ठान ली जबतक अंग्रेजी शराब का ठेका कहीं और जगह शिफ्ट नहीं किया जाता तब तक महिलाओं का धरना जारी रहेगा।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय बडोनी
का कहना है कि महिलाएं व पुरुष दुकान बंद कराए जाने की मांग को लेकर एकजुट हुए।
साथ ही सड़क किनारे ठेके के सामने धरना प्रदर्शन कर आबकारी विभाग के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे है ।
शासन-प्रशासन युवा पीढ़ी को सुधारने का काम करने की जगह शराब की दुकान खोलकर बिगाड़ने का काम कर रहा है, जो कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने दुकान बंद नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखकर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।