उत्तरकाशी 25, अप्रैल। चिन्यालीसौड़ में तुल्याड़ा, बड़कोट से मल्ली बैंड तक निर्माणधिन वैकल्पिक मोटर मार्ग का मलवा सीधे टिहरी झील व गंगा जी में उड़ेला जा रहा है। इस पर वन विभाग से लेकर टिहरी झील का संरक्षण कर रही टीएचडीसी भी मौन साधे हुए है। सड़क कटिंग का सारा मालवा मां गंगा नदी में डाला रहा है । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
इधर चिन्यालीसौड़ मंडल अध्यक्ष शीशपाल रमोला ने बताया है कि एक और सरकार नमामि गंगे के तहत गंगा जी की सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही वहीं चिन्यालीसौड़ में खुले आम मलवा गंगा जी में डाल जा रहा। गंगा जी में उड़ेला जा रहा पत्थर, मिट्टी से मछली सहित गंगा में कई जीवों को खतरा पैदा हो रहा है।
इधर कार्यदाई संस्था लोनिवि चिन्यालीसौड़ के अधिशासी अभियंता मनोज दास का कहना है कि सड़क निर्माण से मलवा निचे गिर रहा इसे नहीं रोका जा सकता है।