उत्तरकाशी 25, अप्रैल। चिन्यालीसौड़ के देवीसौड़ में लगभग 53करोड़ की लागत से बना आर्च ब्रिज दोनों ओर से झुक जाने पर लोनिवि ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुल से छोटे और हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए जारी रहेगा।
गौरतलब है कि पुनर्वास निदेशालय टिहरी बाँध परियोजना के अधीन अवस्थापना (पुनर्वोस) खण्ड, सिंचाई विभाग, नई टिहरी द्वारा
यह आर्च ब्रिज महज साढ़े छः वर्ष में ही दोनों ओर से लगभग-चार इंज झुक गया ।
जिससे के बाद लोनिवि चिन्यालीसौड़ ने गुरुवार से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुल से छोटे और हल्के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। रख रखाव के अभाव में पुल का डामर उखड़ने और कम भार क्षमता के बाद भी भारी वाहनों की आवाजाही इसका कारण माना जा रहा है। इधर विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज दास ने बताया कि पुल पर पेंटिंग और स्टील गार्टर लगाने का प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेज रखा है। स्वीकृत मिलने पर कार्य किया जायेगा।