उत्तराखंडसामाजिक

चारधाम यात्रा से पूर्व उत्तरकाशी पहुंचे सुरेश कुमार, सहायक सूचना अधिकारी का कार्यभार संभालते ही मीडिया से समन्वय की अपील

Listen to this article

उत्तरकाशी, 5 अप्रैल 2025 सूचना विभाग में आज एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत सुरेश कुमार ने बागेश्वर से स्थानांतरण होकर उत्तरकाशी में सहायक सूचना अधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल एवं महासचिव दिगबीर बिष्ट उपस्थित रहे।

श्री कुमार के पदभार ग्रहण के उपरांत उनका प्रेस क्लब उत्तरकाशी एवं भारत पत्रकार संघ की ओर से जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। सुरेश कुमार ने सभी पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा शीघ्र ही प्रारंभ होने वाली है, जो जनपद उत्तरकाशी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यात्रा के सफल संचालन और सूचनाओं के सुचारु संप्रेषण हेतु सभी पत्रकारों से सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि मीडिया और सूचना विभाग के बीच मजबूत समन्वय आवश्यक है ताकि जनहित से जुड़ी जानकारी समय पर जनता तक पहुंचे। श्री कुमार की नियुक्ति से जिले की सूचना प्रणाली को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीवी सेमवाल, महासचिव दिगबीर सिंह बिष्ट एवं भारतीय पत्रकार संघ से जिला अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह, जिला संरक्षक डॉ. विजेंद्र पोखरियाल, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह राणा एवं प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, वरिष्ठ पत्रकार कुंवर साहब सिंह कलुड़ा, कृष्णा राणा, सुमित कुमार, कीर्ति निधि सजवाण, सुभाष बडोनी एवं रवि रावत भी उपस्थित रहे।प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीवी सेमवाल ने कहा कि श्री सुरेश कुमार जैसे अनुभवी एवं समर्पित अधिकारी का उत्तरकाशी आगमन निश्चित ही जिले के सूचना तंत्र को मजबूती प्रदान करेगा। हम सभी पत्रकारगण उनके साथ सहयोग हेतु प्रतिबद्ध हैं और आशा करते हैं कि चारधाम यात्रा जैसे बड़े आयोजन में सूचनाओं का आदान-प्रदान अधिक सुगम एवं प्रभावी रहेगा। भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उत्तरकाशी जनपद न केवल भौगोलिक रूप से संवेदनशील है, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ऐसे जनपद में सूचना विभाग की भूमिका केवल सरकारी सूचनाओं के संप्रेषण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जन-संवाद और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करता है। ऐसे में एक सक्षम, संवेदनशील और अनुभवशील अधिकारी का यहां पदभार ग्रहण करना अत्यंत सकारात्मक संकेत है। सुरेश कुमार जी के रूप में हमें एक ऐसा अधिकारी मिला है, जिनकी कार्यशैली पारदर्शिता, संवाद और सक्रियता पर आधारित रही है।चारधाम यात्रा का संचालन उत्तरकाशी की पहचान, आस्था और आर्थिक व्यवस्था तीनों से जुड़ा है। इस यात्रा के सफल संचालन में मीडिया की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी प्रशासन की। इसलिए मीडिया और सूचना विभाग के मध्य पारस्परिक सम्मान, सहयोग और संवाद का वातावरण बने, यही समय की मांग है।अंत में सभी पत्रकारों ने आशा जताई कि जिला सूचना अधिकारी कर्मवीर शर्मा और सहायक सूचना अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में जनपद की सूचना प्रणाली अधिक प्रभावशाली, संवेदनशील और जनोन्मुखी बनेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!