गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता को लेकर पूर्व सैनिक निकले साइकल यात्रा पर निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने दिखाई हरी झंडी
उत्तरकाशी।
मां गंगा की अविरलता, निर्मलता,स्वछता तथा संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए पूर्व सैनिको का 25 सदस्य दल गंगोत्री से बंगाल में गंगासागर तक साइकिल यात्रा करेंगे। यह यात्रा बुधवार दो मार्च को गंगोत्री से शुरू होगी ओर दो अप्रैल तक चलेगी। इस अतुत्य गंगा साइक्लॉथन-2022 की अगुआई लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर कर रहे हैं।
सोमवार को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने दल को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ जल संसाधन सौंपना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है। आज पर्यावरण ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण के कारण अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। विशेषकर जल प्रदूषण एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने अतुल्य गंगा परिक्रमा के दूसरे संस्करण में गोपाल शर्मा के नेतृत्व में 25 सदस्यीय अतुल्य गंगा टीम का इस बार एक अद्वितीय साइक्लोथॉन के साथ स्वागत किया। कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर के नेतृत्व में 20 साइकिल चालकों की एक टीम गंगा कायाकल्प के लिए लोगों की भागीदारी के संदेश के साथ गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी तक 2850 किमी की दूरी तय करेगी। एक अनुभवी साइकिल चालक जनरल क्लेर हाल ही में एक सेना कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं और अब उन्होंने साइक्लोथॉन के माध्यम से युवाओं को नदियों के संरक्षण के लिए प्रेरित करने की शुरुआत की है। उन्होंने भारत के युवाओं से इस तरह के साहसिक अभियानों से प्रेरणा लेने और पर्यावरण और नदियों के बारे में सोचने का आह्वान किया।
।