जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के निर्देशों पर आज पूर्ति विभाग खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर पालिका द्वारा नगर में सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट साफ-सफाई फूड लाइसेंस और घरेलू गैस के व्यावसायिक उपयोग रोकने हेतु जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के लिये पूर्ति विभाग की दो टीमें गठित की गई जिन्होंने माल रोड, भटवाड़ी रोड, बस स्टैंड और काली कमली रोड पर प्रवर्तन कार्रवाई की। इस दौरान नगर पालिका द्वारा साफ सफाई न रखने पर चालान किए। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा फूड लाइसेंस न बनाए जाने पर 5 दुकानों को नोटिस जारी किए गए तथा चेतावनी जारी की गई ।
इसके अतिरिक्त पूर्ति विभाग द्वारा घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए जाने पर कुल 17 सिलेंडर जब्त किए गए, जिनमें से छह सिलेंडरों का मौके पर पर प्रशमन शुल्क ₹13200 वसूला गया।
जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट द्वारा बताया गया कि इस माह में इस तरह की कार्रवाई दूसरी बार की गई है, ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ऐसे अभियानों में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर साझा निरीक्षण और जांच की करवाई की जाएगी।