कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गौड़ ने करवाया नामांकन।।
उत्तरकाशी: नामांकन के अंतिम दिन बाडाहाट उत्तरकाशी नगरपालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से दिनेश गौड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गौड़ अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि यदि शहर की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देती है तो निश्चित तौर पर उत्तरकाशी शहर को सुंदर और स्वच्छ शहर बनाऊंगा ।
इस दौर
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, विजेन्द्र नौटियाल, विजय सेमवाल, एडवोकेट आनंद सिंह पंवार, भूपेश कड़ियाल, श्रीमती शांति ठाकुर, पपेंद्र नेगी समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन के बाद कांग्रेस पार्टी ने ढ़ोल नगाड़ों की थाप पर पूरे शहर भर रैली निकाली गई है।