मैदानी इलाकों में जहां 42 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया है वही पहाड़ों में झमाझम बारिश से वनों में भड़की आग और गर्मी से पूरी तरह से राहत मिल गई है। रविवार को जिले भर में दोपहर बाद हुई अंधी तूफान के बाद झमझम बारिश हुई । जहां वनों में भड़की आग और तपती गर्मी से राहत मिल गई लेकिन ओलावृष्टि ने काश्तकारों की फसलों को रोंद दिया ।
उधर बारिश के बीच यमुना घाटी में ओलावृष्टि से कई गांव के बागवानों को भारी नुक्सान की खबरें हैं। उधर गेंवला गांव के ऊपर कनोटा नामक तोक खुनीखाला के पास चीड़ के पेड़ के ऊपर आसमानी बिजली गिरी । वहीं ओलावृष्टि से विकास खंड नौगांव के , मुंगरसंती पट्टी के किमी गांव, नैणी, मंजेली,कोटियाल गांव, पलेठा, खांसी, धारी कफनोल,बजलाडी ,तीयां, हिमरोल, दारसों, आदि के काश्तकारों की नगदी फसलें टमाटर, सेब, नाशपाती, खुमानी आडू, पुलम, चल्लू, अखरोट, राजमा, बिन, आलू की फसलों को नुक्सान की खबरें हैं।