उत्तरकाशी जिले के डुंडा तहसील के नाकुरी में गंगा जी के जलस्तर बढने से नाकुरी घाट से दो महिलाएं बह गई।
राहत वा बचाव कार्य वा शवों की खोजबीन के लिए घटनास्थल पर एसडीआरएफ/एनडीआरएफ और पुलिस बल तैनात है।
जनपद उत्तरकाशी से पीछे 12 किमी दूरी पर नाकुरी शिव नागेश्वर मंदिर भागीरथी नदी में एक महिला व एक बालिका बही ।
मृतकों में कुंसी ग्राम सभा के भाटू सेरा के श्रीमती राजी देवी पत्नी श्री जगमोहन सिंह नेगी वा कुमारी सोनम पुत्री शोबन सिंह नेगी हैं।।
जिसमें क्षेत्र के लोगों ने गंगोत्री नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया उनका कहना है सावन के अंतिम सोमवार को जल विद्युत के कर्मचारियों ने जोशियाडा वैराज का पानी तेजी से छोड़ा गया । जिस कारण नदी में स्नान व जल भरने वाले अपनी जान बचा कर भागे वन्ही एक महिला और एक बालिका बह गई । किसी भी तरह एस डी डुंडा ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया गया ।
ग्रामीणों का आरोप है कि सावन के महीने अंतिम सोमवार के दिन निगम वैराज नही खोलते तो इस प्रकार की घटना नही होती।
आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल से चिन्याली सौर तक खोजबीन कर रही है ।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन टीमों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज और बचाव चलाने के निर्देश दिए हैं। खोज और बचाव अभियान में सहूलियत के लिए जोशियाड़ा बैराज में भागीरथी नदी का पानी रोका गया है।