स्वास्थ्य
सेहत के लिए अच्छा है रक्तदान करना

“विश्व रक्तदाता दिवस”
आने वाले 14 जून विश्व रक्तदान दिवस जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो भी रक्तदाता रक्तदान करना चाहते हैं वह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान कर सकते हैं ,रक्तदान शिविर दिनांक 14 जून 2022 से 18 जून 2022 तक पांच दिवसीय कैम्पैन के तहत चलाया जाएगा,इस साल 19 वां विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है,
जिसकी थीम “रक्तदान एकजुटता का कार्य है,प्रयासों में शामिल हों और जीवन बचाएं” हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद की समस्त आमजनमानस से अपील की गई की उक्त पांच दिवसीय शिविर में अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। रक्तदान करने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है बल्कि शरीर में नया रक्त बनता है।उनके द्वारा जानकारी दी गई की न तो खून बाजार में मिलता हैं और ना ही कृत्रिम ढंग से तैयार किया जा सकता है। इसे केवल दान से ही प्राप्त किया जाता है। समय समय पर रक्तदान करने से दूसरों की मदद एवम जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में तो होती ही है, व्यक्ति की अपनी सेहत भी सुधरती है।