सात दिनों से लापता अवर अभियंता अमित चौहान
ऋषिकेश में मिला
13 मई को डुंडा एक होटल से लापता हुआ था इंजीनियर अमित चौहान । बीते सातदिनों से लापता एन एच देहरादून के अवर अभियंता अमित चौहान के आखिर मिल गया है।
अमित के रिश्तेदारों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक
शनिवार को अवर अभियंता अमित चौहान ऋषिकेश में मिल गया है जो की उनकी मानसिक स्थिति
ठीक नहीं बताई जा रही । बरहाल 7 दिन, 7 रातों से परेशान परिजनों को राहत भरी खबर मिल गई है।