उत्तराखंडपर्यटनसामाजिकस्वास्थ्य

सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान 13 ट्रैकर्स सहित पांच शव को किया एयरलिफ़्ट ।।

चार ट्रैकर्स अभी भी लापता, खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका।।

Listen to this article
  • 1.सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान 13 ट्रैकर्स सहित पांच शव को किया एयरलिफ़्ट ।।
    2.चार ट्रैकर्स अभी भी लापता, खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका।।

3.रेस्क्यू ऑपरेशन पर डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट की पैनी नजर।।

4.खराब मौसम के चलते रास्ता भटक गये थे ट्रैकर्स

उत्तरकाशी 05, जून। सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान में 13 ट्रैकर्स सुरक्षित निकाल लिया गया वहीं पांच शव को भी निकाल लिया गया जबकि चार ट्रैकर्स की खोज जारी है। खोज एवं बचाओ कार्य में खराब मौसम रोडा बन रहा है।
उधर जिला प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान बैकअप के लिए हर्षिल हेलिपैड में वायुसेना के एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी तैनात है।
जिलाधिकारी डाक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट आपातकालीन परिचालन केंद्र में रेस्क्यू कार्य से संबंधित अपडेट ले रहे हैं ।
बता दें कि मंगलवार को सायं ट्रैकिंग एसोसिएशन द्वारा आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी को सूचना दी थी कि हिमालयन व्यू ट्रैकिंग कम्पनी, उत्तरकाशी का कर्नाटक के 22 सदस्य दल ट्रैकिंग हेतु गत 30 मई को उत्तरकाशी-टिहरी गढ़वाल सीमा से लगे मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण से होते हुए सहस्त्रताल (ऊचॉई 4232 मीटर) हेतु गया था। राजेश ट्रेक लीडर बताया कि मौसम खराब होने के कारण 3 जून को सहस्त्रताल से उत्तरकाशी तरफ 3.5 किमी० कुठलीटॉप में 13 ट्रैकर्स है जिसमें 04 ट्रैकर्स की मृत्यु एवं 09 ट्रैकर्स का स्वास्थ्य खराब है।

07 ट्रैकर्स धर्मशाला बैस कैम्प में, 02 ट्रैकर्स धर्मशला से 16.-17 किमी0 कुशकल्याण में सुरक्षित है। सहस्त्रताल से उत्तरकाशी तरफ 3.5 किमी० कुठलीटॉप में 04 ट्रैकर्स की मृत्यु एवं 09 ट्रैकर्स का स्वास्थ्य खराब हेतु कुल 13 सदस्यों को रेस्क्यू किया गया है।
बुधवार प्रातः कंमाडर मणिकांत मिश्रा ने एसडीआरएफ की टीम को देहरादून से ब्रीफ कर उत्तरकाशी के लिए रवानगी की वहीं जिलाधिकारी के अनुरोध भारतीय
वायु सेना एक एमआई-17 हेलीकॉप्ट और एसडीआरएफ तथा अन्य संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान चलाया है।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
इन ट्रैकर्स को रेस्क्यू कर देहरादून भेजा ।।

1. सौम्या कनाले
2. स्मृति डोलस
3. शीना लक्ष्मी
4. एस शिवा ज्योति
5. अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट
6. भारत बोम्मना गौडर
7. मधु किरण रेड्डी
8. जयप्रकाश बी एस

ये ट्रैकर्स नटीण-भटवाड़ी में रुके है

1. एस सुधाकर
2. विनय एम के
3. विवेक श्रीधर

सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे ट्रैकर्स-
1. नवीन ए
2. रितिका जिंदल
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
इन ट्रैकर्स शव नटीन हेलिपैड पर लाये गए हैं-
1. सिंधु वाकेलाम
2. आशा सुधाकर
3. सुजाता मुंगुरवाडी
4. विनायक मुंगुरवाडी
5. चित्रा प्रणीत

:::::::::::::;:::::::::::::::::::::::::::::::::::::
कहा से जाते है सहस्त्र ताल ट्रेक पर

उत्तरकाशी । सहस्त्र ताल ट्रेक भारत के उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले एवं टिहरी जनपद के बॉर्डर पर स्थित एक लोकप्रिय ट्रेकिंग गंतव्य है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, उच्च ऊंचाई वाली झीलों और हिमालय पर्वतमाला के लुभावने दृश्यों के लिए जाना जाता है। ट्रेक को मध्यम कठिनाई वाला माना जाता है और यह शुरुआती और अनुभवी ट्रेकर्स दोनों के लिए उपयुक्त है। इस ट्रेक को करने का सबसे अच्छा समय मई से जून और सितंबर से अक्टूबर तक है। ट्रेक पर जाने के लिए

भटवाडी़ तहसील के मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण से होते हुए से गुज़रता है, अंत में सहस्त्र ताल झील तक पहुँचता है, जो 4,600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!