उत्तरकाशी : जिले की तीनों विधानसभा की मतगणना के लिये सभीतैयारिया पूर्ण कर ली गई है
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 10 मार्च को तीनों विधानसभा गंगोत्री, यमुनोत्री व पुरोला की मतगणना के लिये सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा आदि के पुख्ता इंतजाम भी कर लिये गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज में तीनों विधानसभा के लिये अलग-अलग टेबल लगाई गई हैं जिनमे गंगोत्री के लिये 12,पुरोला के लिये 12 व यमुनोत्री के लिये 10 टेबल मतगणना वास्ते लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी तदोपरांत साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गणना शुरू होगी। उन्होंने अपील की,कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का सभी पालन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना के लिये पुलिस विभाग की ओर से पूरा सिक्योरिटी प्लान भी तैयार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पी.के.राय ने भी मतगणना के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियों की जानकारी दी।