बिजली का भुगतान नगर पालिका ने नही किया और अंधेरा झेल रहे शहर वासी
उत्तरकाशी
-: नगर पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) के स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर पूरी रात शहर में अंधेरा रहा ।
-: देर शाम को बिल जमा न होने पर ऊर्जा निगम ने पालिका का कनेक्शन काट दिया है, जिसके चलते पूरी रात भर पालिका क्षेत्र की सभी सड़कों पर दिन ढलते ही अंधेरा छा रहा है और पालिका की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
-: जिला मुख्यालय में नगर पालिका ऊर्जा निगम की सबसे बड़ी बकायेदार है। खासतौर पर पालिका के 11 वार्डों में स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल का नियमित भुगतान नहीं किए जाने से बकाया धनराशि इस वित्तीय वर्ष में बढ़कर ढाई करोड़ तक पहुंच गई है,
-: जिसकी वसूली के लिए ऊर्जा निगम पालिका को कई बार नोटिस भेज चुका है, लेकिन बजट के अभाव में पालिका बकाया बिल जमा नहीं करा पाई।