पूर्व विधायक की कार्यशैली को देख खुद ही जुड़ रहे है लोग
गंगोत्री में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण की बढ़ती लोकप्रियता व कार्यशैली से प्रभावित युवाओं महिलाओं व सेवानिवृत कर्मियों का उनसे जुड़ने का कारवाँ लगातार जारी है। आज बिभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने उनके नेतृत्व में स्वयं आकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी में सम्मिलित होने वालों में ग्राम कुंसी से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर आनेन्द्र सिंह नेगी जी, धनारी दिगथोल से भूपेंद्र पयाल, ईड़ से धनवीर मुरारी, हीना से पूरण लाल, बंद्राणी से कु0 सीमा, कु0 सोनम, भड़कोट गाजणा से मक्खन लाल, अलेथ बाड़ागड्डी से यशवंत सिंह, मुलायम रावत, मामराज टम्टा, रमेश लाल शामिल हुए।
इसके अलावा नाल्डकठूड़ क्षेत्र के ग्राम सालू से नरेंद्र सिंह रावत, मनमोहन चौहान, कुलदीप रावत, कुंदन सिंह राणा, अजयपाल रावत, प्रवीण राणा, सुरेश रावत ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।