उत्तरकाशी जिलाधिकारी
मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में बैठक आयोजित कर की। जिलाधिकारी ने जनपद में विभिन्न विकासखण्डों में बनाये जा रहे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर, उत्तरकाशी में बनाये जा रहे सीएमओ कार्यालय व औषधि भण्डार, चिन्यालीसौड कोविड सेन्टर आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो भी निर्माण कार्य पूरे कर लिए गये हैं उनका ब्यौरा उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित उन्हें शीघ्र उपलब्ध करा दें। साथ ही किस प्रोजेक्ट पर कितनी धनराशि व्यय हुई है इसका ब्यौरा भी उपलब्ध करा दें तथा प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद बची हुई धनराशि को स्वास्थ्य विभाग को वापिस लौटा दें । जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के वित्तीय मामलों के बारे में कोई भी निर्णय उनके (जिलाधिकारी) के संज्ञान में लाये बिना न लिया जाय। जो निर्माण कार्य चल रहे हैं वे गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किये जायें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये। कि विकास खण्ड भटवाड़ी के साल्ड में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के लिए शीघ्र ही धनराशि आवंटित कर दी जाय। पीएचसी मोरी के सुदृढीकरण कार्यों का सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता द्वारा एक बार भी निरीक्षण नहीं किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि वे निर्माणाधीन सभी कार्यों का बार-बार निरीक्षण करते रहें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब होने पर जबाबदेही सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अधिकारियों की ही होगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये। चिन्यालीसौड़ कोविड सेण्टर का निर्माण कार्य लम्बी अवधि से रुके होने पर जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य रोके जाने का कारण एवं समयावधि की जानकारी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से चाहीं किन्तु सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सुचारु निर्माण की भ्रामक सूचना दी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कोविड सेन्टर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मार्ग पर निर्माणाधीन औषधि भण्डार का निर्माण आगामी 12 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड पुरोला मंजू डैनी के बिना जिलाधिकारी की अनुमति के जिला मुख्यालय छोड़ने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर मंजू डैनी के एक माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। बैठक में सीएमओ एसके चौहान, ईई लोनिवि बड़कोट एम सिंह ईई ग्रानिवि उत्तरकाशी नितिन पाण्डे
ई ई लोनिवि दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।