नगरपालिका चिन्यालीसौड़ में त्रिकोणीय मुकाबला, जनता किसे देती अपना आशीर्वाद विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतारा : दर्शन लाल।
उत्तरकाशी : जिले के एक नगर पंचायत समेत चार नगरपालिका में दो राष्ट्रीय दलों को निर्दलीय प्रत्याशी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं इस चुनाव में उत्तरकाशी छोड़कर अन्य सीटों पर यदि नजर दौड़ाएं तो खासकर भाजपा को भीतरघात का डर सताने लगा है।आपको बता दें कि पुरोला और यमुनोत्री विधानसभा में लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार से निर्दलीय प्रत्याशियों के होंसले बुलंद है। अब नगर पालिकाओं के चुनाव में भी पार्टी को अपनों का भय डर संतानें लगा है।
उधर नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में लगभग 6300 मतदाता है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां कांग्रेस ने खाटी नेता दर्शन लाल को चुनाव मैदान में उतारा तो भाजपा ने जीतलाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी युवा नेता मनोज कोहली भी चुनाव मैदान में उत्तर चुके हैं ।
यहां कांग्रेस के दर्शन लाल खाटी नेता हैं जिन्होंने दो बार यमुनोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं उन्होंने मीडिया को बताया कि मुझे नगर की जनता ने चुनाव लड़वाया है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों के 12 मुख्य मांगों को लेकर में चुनाव मैदान में हूं । इस में मुख्य रूप से
नगरीय क्षेत्र धरासू से पीपलमण्डी से चिन्यालीसौड़ गाँव तक सभी स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा, बिना सुविधा के भवन कर नहीं लिया जाएगा
मकानों के ऊपर से झूलते बिजली के तारों को हटाया जायेगा। पेयजल को निःशुल्क एवं बेहतर किया जायेगा।
खच्चर संचालन करने वाले भाईयों को प्रशासनिक नियंत्रण के बिना कार्य करेने की योजना बनाई जाएगी।,महिलाओं के लिए रोजगार परख नीति बनाई जाएगी,
बन्दरों तथा आवारा पशुओं से फसलें को हो रहे नुकसान के लिए उचित व्यवस्था ,
फलों तथा सब्जियों के भण्डारण हेतु चिन्यालीसौड़ में कोल्ड स्टोरेज खोला जायेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये फ्री कोचिंग एवं लाइब्रेरी खोली जायेगी।
युवाओं के लिये खेल ग्राउण्ड बनाया जायेगा।चिन्यालीसौड़ नगर पालिका में टैक्सी स्टैण्ड निःशुल्क बनाया जायेगा।
वहीं सफाई कर्मचारी को अधिक कार्य करने पर अतिरिक्त भुगतान की व्यवस्था की जायेगी।
वहीं भाजपा प्रत्याशी भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मुख्य उपलब्धियों को चुनाव वैतरणी पार करने की जुगत में हैं। उधर मनोज कोहली युवा नेता है युवाओं में खाश पैठ है। इन्होंने निर्दलीय चुनाव मैदान में उत्तर कर भाजपा और कांग्रेस को टक्कर दे रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि दोनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले में जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है।