उत्तरकाशी बीते सोमवार को उत्तरकाशी में आयोजित दीदी-भुली महोत्सव पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा ने प्रेस कांफ्रेंस में
दीदी- भुली कार्याक्रम पर सवाल खड़े करते हुए कहा अंकिता भी किसी की दीदी- भुली है उसे न्याय कब मिलेगा। डेढ़ साल से मामला विचाराधीन है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस आगामी 14 जनवरी को न्याय यात्रा निकालने जा रही है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि इस महोत्सव में करोड़ों रुपए खर्च हुई आखिर दीदी -भुलियों के लिए क्या घोषणा हुई?
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर मुख्यमंत्री की चाटुकारिता की गयी उस धनराशि से टपकती स्कूलों छतों की मरम्मत करवार करवाया जा सकती थी । उन्होंने कहा है कि आयोजन के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया गया है जबकि
ग्रामीणों की जान जोखिम में डालकर गदरों में बिना पुलों की आवाजाही की जा रही है।
बदहाल हुई सड़कों की मरम्मत करवाती। विकास भवन की सड़कों में गड्डो से सड़के बदहाल है ।प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, शीशपाल पोखरियाल, दिनेश गौड़,कमल सिंह रावत आदि मौजूद थे ।