उत्तराखंडदेहरादून

पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा श्री बद्रीनाथ का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण

Listen to this article

पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा श्री बद्रीनाथ का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण

कुछ ही दिनों में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने वाली है, जो न केवल तीर्थ यात्रियों के लिए एक धार्मिक अनुभव है, बल्कि उत्तराखंड की पर्यटन संस्कृति में भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस यात्रा के दौरान विशेष रूप से बद्रीनाथ धाम में सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।

आज 11.04.25 को पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री मदन सिंह बिष्ट महोदय ने श्री बद्रीनाथ धाम का दौरा किया और यात्रा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्होंने मन्दिर परिसर के आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया, जिसमें तप्त कुण्ड, गांधी घाट, नया पुल, ब्रह्मकपाल शामिल थे। इसके साथ ही, यात्रा के दौरान स्थापित किए जाने वाले पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम और पुलिस कर्मचारियों के आवासीय भवनों का भी अवलोकन किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए पार्किंग, बैरियर, साइन बोर्ड व अन्य मूलभूत सुविधाओं को समय पर पूरा करने हेतु निर्देशित किया, ताकि श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से यात्रा कर सकें।

इससे पूर्व पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाना गोविन्दघाट व चौकी हनुमानचट्टी का औचक निरीक्षण कर अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

श्री बद्रीनाथ निरीक्षण के दौरान निरीक्षक अभिसूचना ईकाई चमोली श्री सचिन चौहान, थानाध्यक्ष गोविन्दघाट विनोद रावत, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ज्योतिर्मठ राजीव राठौर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!