Uncategorized

जनपद में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी से किसान हो रहे है परेशान

Listen to this article
  1. i

हरदेव पंवार

उत्तरकाशी जिले में पिछले तीन दिनों से खराब मौसम के बीच बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे गंगोत्री तक एक बार फिर से आवाजाही के लिए बाधित हो गया है। जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
शनिवार को उत्तरकाशी में सुबह ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। दिनभर रिमझिम बारिश से ठंड हावी रही। रूक-रूक हो रही बारिश से तापमान काफी गिर गया है। इसके चलते जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फबारी से लकदक हो गए हैं। वहीं बर्फबारी एक बार फिर राहगीरों के लिए मुसीबत बनकर गिर रही है। गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे जबरदस्त बर्फबारी होने से आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई  है उत्तरकाशी में अचानक बदले मौसम के चलते जहां जिले के कई इलाकों में बारिश हुई  के साथ बर्फफबारी हो रहींं है।

 तापमान में आई भारी गिरावट से लोग अपने घरों में कैद   वही ऊपर क्षेत्र अस्सी गंगा घाटी डोडी ताल अगोडा संगमचट्टी आदि गांव में बर्फबारी के सिलसिला जारी  है गंगोत्री धाम हर्षिल मुखबा धराली झाला , सुखी टॉप , दयारा बुग्याल आदि ,उच्च हिमालई क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी होने से  गंगोत्री नेशनलहाईवे सुखी टॉप के साथ राड़ी भी बंद हो गया है  आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल  ने बताया कि  आगेे भी  मौसम ऐसा ही बर्ताव  कर सकता है लेकिन
इस समय किसानों की गेहूं , सरसों , मटर आदि की फसलें तैयार होने वाली है और अगर इसी तरीके से बारिश के साथ ओले पढ़ते रहे तो किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी इसलिए किसान भी इस बारिश से परेशान नजर आए   हैै

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!