स्वास्थ्य
चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर धामों पर डॉक्टरों की तैनाती

चार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है स्वास्थ्य विभाग ने भी यात्रा को देखते हुए कमर कस ली है। गंगोत्रीधाम और यमुनोत्री धाम में डॉक्टर हुए तैनात 1 मई से देंगे 24 घण्टे अपनी सेवाएं ।
चारधाम यात्रा हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चाक – चौबन्द ” चारधाम यात्रा के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ० के ० एस ० चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य स्तर एवं जिला अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दोनों धामों के यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्वास्थ्य इकाईयों में सारी व्यवस्थाएं चाक – चौबन्द कर ली गई है ।

डॉ ० के ० एस ० चौहान द्वारा बताया गया कि यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले समस्त चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक दवाईयां , ऑक्सीजन सिलिण्डर आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है ।
यमुनोत्री धाम में 01 चिकित्सा राहत केन्द्र तथा यमुनोत्री पैदल मार्ग के राम मंदिर , भंडेली गाड़ , भैरव मंदिर , अट्ठारह कैंची , नौ कैंची व गंगोत्री धाम से गौमुख जाने वाले पैदल मार्ग के कनखू बैरियर , चीडबासा एवं भोजबासा में फर्स्ट मेडिकल रिस्पॉन्डर तैनात किये गये हैं जहाँ पर आवश्यक दवाईयां , ऑक्सीजन सिलिण्डर आदि की पूर्व में ही व्यवस्था चाक – चौबन्द कर ली गई है ।
संचालन 01 मई 2022 से सुचारू रूप से की जायेगी । यात्रा धामों में डॉक्टर्स एवं फार्मासिस्ट की तैनाती रोटेशन प्रणाली के आधार पर की जा रही है । इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जानकारी दी गई कि यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा के लाभ लेने हेतु यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्वास्थ्य इकाईयों के नाम , दूरी के साईन बोर्ड एवं धामों के पैदल मार्ग पर स्वास्थ्य व कोविड -19 संक्रमण से बचाव की जानकारी से संबंधित टिन प्लेट्स , बैनर स्थापित करवा लिये गये हैं । साथ ही यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले होटलों में यात्रियों हेतु पाम्पलेट वितरित कर वृद्द प्रचार – प्रसार किया जा रहा है ।
।