चारधाम यात्रा समस्याओं को लेकर प्रमुख भटवाड़ी प्रमुख चिंतित, डीएम से मुलाकात कर सौंपा पत्र ।।
उत्तरकाशी 30, मई।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को आ रही समस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त है। उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर कहा कि जिला प्रशासन ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था पर ध्यान दे जिससे यात्रियों को निराश होकर तीर्थ धाम के दर्शन किए बगैर वापस न लौटना पड़े ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की परंपरा “अतिथि देवो भव की परंपरा को कायम रखते हुए हमे उनके सत्कार और सुव्यवस्था के लिए बेहतर विकल्प पर विचार करना चाहिए ।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जिन यात्रियों की पंजीकरण तिथि दो या तीन दिन आगे की है उन्हें वापस भेजने की बजाय गंगोत्री और यमुनोत्री धाम से पड़ाव में पर्यटक गांव में बने होमस्टे में ठहरने के लिए प्रेरित किया जाय। जिससे सरकार गांव- गांव को पर्यटन से जोड़ा जाए और ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी ।
उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कुछ दिन की पंजीकरण तिथि लेट होने की वजह से यात्रियों को निराश होकर वापस भी नहीं लौटना पड़ेगा ।