स्वास्थ्य
गंगोत्रीधाम से स्वास्थ्य विभाग ने चलाया तम्बाकू मुक्त अभियान
- ” तम्बाकू मुक्त चारधाम यात्रा । “
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ० के ० एस ० चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2022 के अवसर पर दिनांक 01 मई से 31 मई 2022 तक जनपद को तम्बाकू मुक्त किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है ।
चारधाम यात्रा को देखते हुए तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तर्गत राज्य स्तर पर अनुबंधित संस्था बालाजी सेवा संस्थान , देहरादून व स्वास्थ्य विभाग , उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा गंगोत्री धाम में मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल एवं अन्य सदस्यों के मध्य बैठक आयोजित की गई ।
मंदिर समिति के पदधिकारियों से अपील की गई कि इस पवित्र धाम को तम्बाकू एवं उनसे निर्मित उत्पादों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें ।मंदिर समिति के सचिव द्वारा सर्वप्रथम उक्त प्रयासों की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग देने की सहमति व्यक्त की गई । इसके अतिरिक्त मंदिर समिति के सचिव द्वारा मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से तम्बाकू मुक्त करने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया । बालाजी सेवा संस्थान , देहरादून व स्वास्थ्य विभाग , उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा जनपद मुख्यालय से गंगोत्री धाम के मध्य स्थित सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों यथा मंदिर , चिकित्सालय , होटल , पुलिस चौकियों , दुकानों एवं पर्यटक स्थलों पर धूम्रपान निषेध से संबंधित साइनेज एवं डिस्प्ले बोर्ड आदि स्थापित किये गये एवं यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले दुकानदारों को कोटपा अधिनियम 2003 की जानकारी प्रदान की गई व सार्वजनिक स्थानों , व्यापारिक प्रतिष्ठानों , दुकानों पर तम्बाकू निषेध उल्लंघन करते व्यक्तियों तथा प्रतिष्ठान स्वामियों पर चालान की कार्यवाही की गई । इस अवसर पर बाला जी सेवा संस्थान , देहरादून के प्रतिनिधि श्री अजीत छज्जर , भुवन एवं स्वास्थ्य विभाग , उत्तरकाशी की ओर से तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम प्रकोष्ट से जिला सलाहकार श्री ज्ञानेन्द्र पंवार एवं परामर्शदाता श्रीमती मीनाक्षी बुटोला आदि ।