युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ 2022 का मनेरा स्टेडियम में मुख्य अतिथि मा० विधायक गंगोत्री विधानसभा सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुये शुभारंभ किया l शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न ब्लॉकों से आए सांस्कृतिक दलों द्वारा पहाड़ की पौराणिक संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुती से प्रस्तुत किया गया l
इस मौके पर मा० विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभिन्न विकासखंड से आये जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत से ब्लाक स्तर व ब्लाक से जनपद में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं l उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की सोच पहाड़ में छुपी बच्चों के अन्दर की प्रतिभा कैसे आगे बढ़े इस ओर विभिन्न माध्यमों से उनके द्वारा निरन्तर अभिनव प्रयास किये जा रहे है l ताकि पहाड़ की प्रतिभा जनपद से राज्य व देश का नाम रोशन कर सके l
उन्होंने कहा कि खेल भावना हमें संघर्ष के साथ अनुशासन भी सिखाता है इसलिए हमें खेलों के माध्यम से खेल भावना की प्रेरणा लेनी चाहिए l
मा० विधायक ने खेल प्रतिभागियों से समाज के अंदर बढ़ती कुरीतियों, नशे की बढ़ती प्रवृत्तियों को लेकर उन्हें अपने जीवन से त्याग करने का आह्वान किया l उन्होंने कहा कि जीवन मे हमेशा सदाचार, सद्आचरण जैसी भावनाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें l
इस अवसर जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय प्रताप भंडारी ने खेल महाकुम्भ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य जनप्रतिनिधिगणों का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ 2022 के सुअवसर पर अण्डर-14 बालक वर्ग में 310,बालिका वर्ग में 230 (कुल 540) व अण्डर-17 में बालक वर्ग 360, बालिका वर्ग में 310 (कुल 670) तथा अण्डर-21 में बालक वर्ग में 290, बालिका 260 (कुल 550) तीनों आयु वर्गों के बालक / बालिकाओं के कुल 1760 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है l उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन व खेल भावना से खेलने को लेकर अपील की l
10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ में अण्डर-14, 17,21 आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा एथलेटिक्स, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, हैण्डबॉल, बास्केटबाल, टेबिल टेनिस, बॉक्सिंग, कराटे, ताईक्वांडो, फुटबाॅल, पैन्टॉथालॉन ( दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट बॉलथो, चिनअप प्रतियोगिताओं में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आये 17 से 21 आयुसीमा वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा हैl
जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के प्रथम दिन अण्डर-17 बालक वर्ग में 800 मी० दौड़ में चिन्यालीसौड़ से प्रथम विकास, नौगांव से द्वितीय समीर, मोरी से तृतीय महेन्द्र सिंह तथा बालिका वर्ग में चिन्यालीसौड़ से प्रथम कु० साक्षी रावत, भटवाड़ी से द्वितीय अनुसूया व मोरी से तृतीय स्थान पर पूनम रही l वहीं अण्डर-14 बालक वर्ग 600 मी० दौड़ में चिन्यालीसौड़ से प्रथम दीपक राणा, मोरी से द्वितीय नवीन सिंह, पुरोला से तृतीय स्थान पर महेश चौहान रहे l
खेल महाकुम्भ के शुभारंभ के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भटवाड़ी नवीन चन्द्र पैन्यूली, डुंडा संन्दीप राणा, मोरी/पुरोला प्रकाश भण्डारी, नौगांव लोकेंद्र नेगी, चिन्यालीसौड़ मानवेन्द्र राणा, ब्लाक कमांडर धनेश्वर रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार, निर्णायक समिति में उत्तम नेगी सूरवीर सिंह मारतोलिया, अजय नौटियाल दिलप्रीत कौर, किरण नौटियाल, सविता राकेश कलूड़ा, अमित राणा, महादेव सिंह गुसाईं , विजय सेमवाल, गजेंद्र सिंह राणा, हरदेव सिंह पंवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।