Uncategorized

उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर अपने नेता के समर्थन में मतदान करने की अपील की

Listen to this article

हरदेव पंवार

बाबा विश्वनाथ की धरा उत्तरकाशी में आज गंगोत्री विधानसभा क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में  रैली का आयोजन किया।
हजारों की संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन कर मुख्य बाजार में रैली निकाली व जोशियाड़ा स्थित ट्रक यूनियन मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शिरकत कर भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर प्रहार किए, उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा की गई झूठी घोषणाओं पर कहा कि जिस तरह का जुमला 2017 के चुनावों में किया गया वही जुमला अब दोहराने की तैयारी है, उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि इस दफा भाजपा की निरंकुश सरकार को उखाड़ फेकने और गंगोत्री के समग्र विकास के लिए विजयपाल सजवाण को मजबूत कर राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने गंगोत्री के सम्मान में यहां के लोगों से ये वायदा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें राज्य सरकार में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने कहा कि वो विकास और अपने आगामी विजन पर लोगों से वोट मांग रहे है उन्होंने कहा कि जो जनसैलाब आज उत्तरकाशी की नगरी में जनता ने उनके समर्थन में दिया उससे निश्चित है कि कांग्रेस अपार बहुमत से जीतकर राज्य में सरकार बना रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि जो वायदे उन्होंने अपने घोषणा पत्र में किये है उन्हें प्राथमिकता से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कांग्रेस ब्लॉक/शहर अध्यक्ष एवं अनुसांगयिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!