उत्तराखंडराजनीति

उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा में आये नए चेहरे एक मंच पर दी बधाई

Listen to this article

उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा में आये नए चेहरे एक मंच पर दी बधाई*
*रिपोर्ट–दिगबीर बिष्ट

एंकर- जनपद उत्तरकाशी की तीन विधानसभा में दो विधानसभा गंगोत्री पुरोला में भाजपा प्रत्याशी ने विजय प्राप्त की। वंही यमनोत्री विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी सजंय डोभाल विजय हुए । जनपद की सबसे हॉट सीट गंगोत्री विधानसभा में सुरेश चौहान ने जनपद में सबसे ज्यादा 8147 मत से विजय प्राप्त की। पुरोला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल ने 5994 से विजय प्राप्त की। वंही जनपद की यमनोत्री विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने 6340 मत हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।

वंही विधानसभा भाजपा तीसरे नंबर पर रही। जीत की घोषणा के बाद तीनो विजय प्रत्याशी एक मच पर एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखे। कार्यकर्ताओ ने जय गंगोत्री जय यमनोत्री के नारों के साथ पूरे जश्न में होली से होली खेलते नजर आए। सभी ने अपने जनता को धन्यवाद करते हुए जनता से किये वायदों को पूर्ण करने की बातकही

उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा
गंगोत्री विधानसभा भाजपा सुरेश चौहान — 29828कांग्रेस विजयपाल सजवाण — 21681
आप अजय कोठियाल -6114
भापजा के सुरेश चौहान 8147 वोटों से विजय

पुरोला विधानसभा

भाजपा : 27503
कांग्रेस : 21519
भापजा दुर्गेश लाल लगभग 5994 वोट से जीते

यमनोत्री विधानसभा भाजपा
केदार रावत: 10363
कॉंग्रेस दीपक बिजल्वाण : 16167

निर्दलीय संजू डोभाल : 22507
निर्दियल प्रत्याशी संजू डोभाल लगभग 6340 वोटों से जीत इसमें पोस्टल बैलेट मत नही जोड़े गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!