उत्तराखंडराजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य

आयुष्मान भव पखवाड़े’’ का विधिवत् शुभारंभ जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में , गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी  अभिषेक रूहेला द्वारा शुभारंभ किया  

आयुष्मान भव पखवाड़े’’ का विधिवत् शुभारंभ जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में , गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी  अभिषेक रूहेला द्वारा शुभारंभ किया  

Listen to this article

जनपद में ‘‘आयुष्मान भव पखवाड़े’’ का विधिवत् शुभारंभ आज जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में  विधायक, गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र, श्री सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी  अभिषेक रूहेला द्वारा किया गया।  विधायक, श्री सुरेश चौहान द्वारा बताया गया कि उक्त पखवाड़े के दौरान आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई0डी0 वितरण के साथ-साथ सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं आम नागरिकों को मुहैया करायी जायेंगी।  विधायक द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई कि उक्त पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों में बढ चढकर भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं से अवश्य लाभान्वित हों।

इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा, उत्तरकाशी के सदस्यों एवं महाविद्यालय के अनेक संगठन के छात्र-छात्राओं द्वारा ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण तथा रक्तदान करने हेतु बढ चढकर भाग लिया गया।

उक्त पखवाड़े के शुभारंभ पर 104 लोगों द्वारा रक्तदान हेतु ई-रक्तकोष पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया गया।



पखवाड़े के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा अवगत कराया गया कि आयुष्मान भव अभियान के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2023 तक ‘‘आयुष्मान आपके द्वार’’ कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। कार्यक्रम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले, स्वास्थ्य सभा आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।,

दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक समस्त चिकित्सा इकाईयों में स्वच्छता अभियान एवं जनपद की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान एवं अंगदान हेतु संकल्प व पंजीकरण के लिए 10-10 शिविरों का आयोजन किया जायेगा। डॉ0 पंवार द्वारा बताया गया कि आज शुभारंभ के अवसर पर जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ एवं पुरोला में अंगदान हेतु संकल्प व पंजीकरण के साथ-साथ रक्दान हेतु ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य गतिमान है। राज्य स्तर के मार्गदर्शन में आयुष्मान भव अभियान चार सप्ताह में वर्गीकृत किया गया है। आज से प्रथम सप्ताह में जनपद के 81 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल कैन्सर, स्तन कैंसर), आयुष्मान कार्ड बनाना, आभा आईडी बनाना, योगा, टेलीमेडिसीन ओपीडी, ईट-राईट, समस्त कार्यक्रमों की जनजागरूकता आदि कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी प्रकार द्वितीय सप्ताह में टी0बी0 स्क्रीनिंग व जांच, तृतीय सप्ताह में मातृ स्वास्थ्य एवं जांच तथा चतृर्थ सप्ताह में आर0बी0एस0के0, टीकाकरण व जांच के साथ अन्य गतिविधियां यथावत् संचालित की जायेंगी।

डॉ0 पंवार द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भव अभियान के तहत् आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों मे प्रत्येक बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। पखवाड़े के उपरान्त शत्-प्रतिशत सूचकांक (शत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड, आभा आई0डी0, एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग, टी0बी0 स्क्रीनिंग, सिकल सेल स्क्रीनिंग व जांच) प्राप्त करने वाले गांवों को चिन्ह्ति कर, आयुष्मान ग्राम घोषित किया जायेगा एवं उन गांव को आयुष्मान ग्राम प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रक्तदान एवं अंगदान संकल्प हेतु सभी स्वैच्छिक नागरिकों से अपील की गई । इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, डॉ0 बी0एस0 रावत, डॉ0 पी0एस0 पोखरियाल, डॉ0 अदिति बिष्ट, लोकेन्द्र बिष्ट, सुधा गुप्ता, हरदेव राणा, अनिल बिष्ट, वरिष्ठ तकनीश्यिन, मनोज नौटियाल, प्रदीप चौहान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!