बता दें कि उत्तरकाशी जनपद में घाट पर हाट कार्यक्रम आज शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने प्रचलित किया। बता दें कि पूरी खेत उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता पर शपथ दिलाई तथा समाजसेवी गंगा विचार मंच के पूर्व संयोजक लोकेंद्र बिष्ट, प्रताप बिष्ट नरेंद्र थपलियाल पूर्व ब्लाक प्रमुख हरि सिंह राणा प्रेम सिंह पवार ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर राज्य आंदोलनकारी विजय पोखरियाल आदि मौजूद रहे बता दें कि कार्यक्रम में गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनाए रखने एवं जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया तो आयोजित कार्यक्रम में कृषि उद्यान खाद्य पूर्ति उद्यान आदि विभागों द्वारा भी स्टॉल स्थापित किए गए इस दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित स्थल में तैयार पारंपरिक पकवान लगा गए तो जनता ने इसका भरपूर आंनद लिया तो गंगा की निर्मलता वह स्वच्छता को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा नगर क्षेत्र में प्रभात रेल रैली का आयोजन किया गया साथ ही गंगा विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया तो जिला अधिकारी ने छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तो जिलाधिकारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा से लगे शहर एवं गांव में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और जनपद उत्तरकाशी में भी घाट पर हॉट कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो साथ ही स्थानीय जनों को आजीविका से जोड़ने के लिए भी एक सार्थक पहल हुई है तो इसी बीच नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सभी नगर वासियों की जन सहभागिता महत्वपूर्ण है और उन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता और स्वच्छता हमारी पहली जिम्मेदारी है तो इस अवसर पर एसपी अर्पण यदुवंशी डीएफओ पुनीत तोमर सीएमओ डॉक्टर केएस चौहान एडीएम तीर्थ और एसडीएम चतर सिंह चौहान जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी जनता के बीच उपस्थित रहे