मेधावी छात्रों को किया सम्मानित किया
उत्तरकाशी भ्रमण पर पहुंचे परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द महाराज ने उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल – इंटरमीडिएट में राज्य में मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को सम्मानित किया। शनिवार को गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में स्वामी चिदानंद मुनि ने विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत बताई है। उन्होंने आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिया। कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है । समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते। अच्छी मेहनत होनी चाहिए अच्छी सफलता को लेकर विद्यालय परिवार को बधाई दिया।
इस दौरान साध्वी भगवती सरस्वती ने विश्व हैंड वॉश दिवस के मौके पर छात्र- छात्रों को हाथ धोने के बारे में विस्तार पूर्वक से समझाया। उन्होंने कहा है कि हाथों को साबुन के साथ काम से कम 20से 25 सेकंड तक धोना चाहिए । कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने कॉलेज की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का सतप्रतिशत रिजल्ट रहा है। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक हरीश डंगवाल, जयवीर,
यतेंद्र बिष्ट ,योगेन्द्र गोदियाल, सचेन्द्र भंडारी, मामराज सिंह , रामराज सिंह ,सुरेश मिश्रा ,दिनेश रावत ,सुनीता चौहान ,ममता जोशी ,अनिता बिष्ट, दीपक चौहान
चंद्ररेखा पंवार , विजय भट्ट मौजूद रहे।
इससे पूर्व स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती महाराज ने श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय पहुंचे। महाविद्यालय में ऋषिकुमारों ने स्वस्तिवाचन कर स्वागत किया। इस दौरान स्वामी चिदानंद मुनि ने विद्यार्थियों को लगन के साथ आगे बढ़ने के टिप्स दिए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश उनियाल ने विद्यालय की प्रोग्रेस रिपोर्ट सामने रखी।