उत्तरकाशी विकास भवन स्थित लदाड़ी उत्तरकाशी के बाहर अधिकारियों ने मतदाता एवं कूड़ा निस्तारण का एक साथ जागरूकता कार्यक्रम का अनुखा अभियान चलाया है। बता दें कि उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल 2024 को 17वीं लोकसभा चुनाव का मतदान होना है। मुख्य कृषि अधिकारी उत्तरकाशी जेपी तिवारी के नेतृत्व में उत्तरकाशी स्थित विकास भवन के बाहर मतदाताओं को जागरूक करने का स्थान चुना जहां आसपास के लोग खुलें में कूड़ा फेंक कर चले जाते थे।
अधिकारियों के अनुखे अंदाज ने इस स्थान पर” अपनी ताकत को पहचान चलो करें हम सब मतदान”हाट पे बात मतदाता के साथ”यूथ चला बूथ, भारत का महात्यौहार मेरा वोट-मेरा हक के स्लोगन के साथ होल्डिंग लगा दी है जिससे एक साथ दोनों संदेश लोगों को जागरूक कर रहे हैं। विकास भवन के आस-पास के लोग जिस स्थान पर लोग खुले में कूदे फेंक देते थे उसी उस स्थान पर स्वीप कार्यक्रम चला रहे हैं। इससे एक ओर जहां कूड़ा नहीं फेंक रहे हैं वहीं आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं।