पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, सुरक्षित व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की तैयारियों में जुटी है।
पुलिस द्वारा थाना धरासू पर चुनाव के परिपेक्ष्य में बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार व टिहरी से थानाध्यक्ष कंडी सौड सुखपाल सिंह मान द्वारा प्रतिभाग किया गया, मीटिंग में चुनाव के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं आपसी समन्वय के सम्बन्ध में चर्चा परिचर्चा की गयी । लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार द्वारा आज थाना धरासू पर ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी,मीटिंग में उनके द्वारा सभी को अपने गांवों में अवैध/संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने व किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरन्त पुलिस को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये विशेषकर चुनाव के दौरान अवैध मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी पर पैनी नजर बनाये रखने की हिदायत दी गयी।